नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारे पोस्ट में, आज हम ब्लॉगर में सोशल शेयर बटन लगाना सीखेंगे वह भी बिना ब्लॉगर थीम को एडिट किए. आम तो में कई ब्लॉगर को देखा है वह ब्लॉग में सोशल शेयर बटन को लगाने के लिए बहुत ही लेंथी प्रोसेस बताते है जो की नए ब्लॉगर के लिए काफी बड़ा टास्क बन जाता है.
इसलिए मैं आपके लिए एक सिंपल मेथड लाया हूँ जिससे आप कुछ स्टेप्स में अपने ब्लॉग में सोशल शेयर बटन लगा सकेंगे चलिए देखते है कैसे? इसके लिए हम एक वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे जिसका नाम है AddThis इसकी खास बात यह है की आप इसके द्वारा न केवल सोशल शेयर बटन लगा सकते है उसके साथ-साथ आपको बहुत सरे फीचर्स भी मिल जाते है जैसे की-
1. आप उन सभी शेयर को ट्रैक भी कर सकते है की कितने लोगो ने शेयर किया है.
2. यहाँ तक की आप यह भी देख सकते है की कौन-कौन से सोशल प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जैसे की व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, जीमेल इत्यादि.
3. आप रेफरिंग डोमेन और किसी अन्य सोर्स से आए हुए ट्रैफिक को भी देख सकते है मतलब की अगर किसी और साइट से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आया है वो भी ऐनलाइज़् कर सकते है.
4. किसी डिवाइस से ज्यादा ट्रैफिक आया है और कितने लोग किस पोस्ट पर ज्यादा विजिट कर रहे है सारी चीज़ को ऐनलाइज़् कर सकते है.
5. इसके साथ-साथ आप चाहे तो इन सभी डाटा को एक्सेल शीट के फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है.
चलिए देख लेते है, ब्लॉगर में सोशल शेयर बटन कैसे ऐड करें?
सोशल शेयर बटन लगाने के बहुत सारे तरीके मजूद है जो की वह सब काफी लम्बे प्रोसेस हो जाते है पर आज हम एक थर्ड पार्टी वेबसाइट का यूज करेंगे जो पूरी तरह से ट्रस्टेड और फ्री सर्विस वेबसाइट है जिसके मदद से आसानी से सोशल शेयर बटन लगा सकते है.
इसकी खास बात यह है की इसमें बहुत सारे फीचर्स मजूद है और इसके साथ-साथ आपको कुछ ही स्टेप्स में ब्लॉगर में सोशल शेयर बटन लगाने की सुविधा भी देता है, जिस वजह से बहुत से ब्लॉगर इसे यूज करते है.
दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
# सबसे पहले addthis.com पर विजिट करें उसके बाद सिम्पली अपने जीमेल अकाउंट से 1.स्टेप Sign Up कर लें.
# Sign Up करने के बाद आपको सेलेक्ट टूल्स का ऑप्शन मिलेगा जहाँ कई तरह के टूल्स मिलेंगे जैसे की फॉलो बटन, रिलेटेड पोस्ट, लिंक प्रमोशन इत्यादि लेकिन आप 2.स्टेप शेयर बटन पर क्लिक करें.
# उस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे डैशबोर्ड पर चले जाएगे जहाँ चार टाइप के शेयर बटन टूल्स दिए गए होंगे आपको ऊपर फर्स्ट वाले 3.स्टेप फ्लोटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करके नीचे 4.स्टेप कंटिन्यू पर क्लिक करना है.
# अब नीचे दिए गए 5.स्टेप एक्टिवटे टूल पर करें जिसके बाद आपको एक स्क्रिप्ट कोड मिल जाएगा.
# सारी प्रोसेस करने के बाद आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर चले जाए जिसमे सबसे पहले 7.स्टेप लेआउट सेक्शन पर जाए फिर 8.स्टेप HTML/JavaScript वाले गैजेट पर क्लिक करें उसके बाद सिम्पली उस कॉपी हुए कोड को 9.स्टेप पेस्ट करके सेव कर दें.
# अब आप वेबसाइट पर 10.स्टेप जा कर देख सकते है आपका सोशल शेयर तैयार है, जैसे की आप हमारे पोस्ट में देख सकते है.
अगर आपको अभी सोशल शेयर बटन लगाने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर लगा सकते है.
निष्कर्ष :
दोस्त! उम्मीद करता हूँ ब्लॉगर में सोशल शेयर बटन कैसे लगाए आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और अगर आप चाहते है इस तह का फ्यूचर में और भी पोस्ट मिलते रहे तो आप हमारे साथ ईमेल सब्क्रिप्शन से जुड़ सकते है ताकि जब अगली बार इस वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट अपडेट करें तो आपको सबसे उसकी जानकारी मिले. धन्यवाद! 😊
टिप्पणी पोस्ट करें
Please, do not enter any spam link in the comment box.