नमस्कार दोस्तों! स्वागत है हमारे एक और पोस्ट में, आज के समय में ब्लॉग्गिंग के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म मजूद है जिसमे से कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है पर कुछ ऐसे भी प्लेटफॉर्म भी है जो बिलकुल फ्री है जिसमे से एक है ब्लॉगर, जो की गूगल के तरफ से है.
यह बात तो सच है की ब्लॉगर एक बहुत पॉपुलर फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है इसलिए लगभग सभी newbies blogger सुरु में इसमें ही ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते है.
पर यह फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म होने के साथ साथ इसमें बहुत से लिमिटेशन भी है जिस वजह से इसमें कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम भी उठना पड़ता है जैसे की वेबसाइट के होम पेज के URL में.
जो आप इस उदहारण URL M=1, Non www, URL Canonical जैसे समस्या देखने को मिल जाती है इसके साथ साथ आप इसमें कोई भी ऐसे फीचर नहीं होते है जिससे आपके वेबसाइट को SEO ऑप्टिमाइज कर सकें और बहुत से दिक्कत होती है एक ब्लॉगर यूजर को.
Well, आज हम इसी प्रॉब्लम में से एक प्रॉब्लम को Solve करने वाले है जो की है Non WWW redirection है. यह प्रॉब्लम कोई नार्मल प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि इससे आपके ब्लॉग्गिंग करियर में बहुत से चीज़े नुकसान हो सकती है.
जैसे कि -
Website के traffic में growth न मिलना.
Adsence approved लेने में दिकत.
Without www के Website न open होना.
और भी बहुत कुछ है जिसके वजह से आपके पुरे मेहनत पर पानी फिर सकता है, Well यह तो हो गयी इसकी प्रॉब्लम के बारे में अब बात कर लेते है की इसके लिए हमें क्या करना चाइए.
देखो दोस्तों आप जिस भी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से डोमेन Buy करते है उससे हमरे वेबसाइट के non www redirection प्रॉब्लम होगा या नहीं यह चीज़ उस कंपनी से matter नहीं करता है.
ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योंकि Blogspot के mechanism ऐसे बना गया है जिसमे कुछ ऐसे प्रॉब्लम आते ही है ऐसे में आपको थोड़ा study करना पड़ता है की उससे कैसे ठीक किया जा सकता है
हमारे Case में मैंने Godaddy से Domain Buy किया है इसलिए हम सारा process godaddy और blogger के बिच में करने वाले है, But आपने किसी और Company से domain buy किया है तो उसमे भी यही process flow करेंगे.
चलिए अब सीधे Point पर आते है कि इससे हम कैसे करना है-
नोट : इस ब्लॉग में हम केवल यह देखने वाले है की non www problem को कैसे solve करें इसलिए इसमें, हम यह नहीं देखने वाले की ब्लॉगर वेबसाइट को अपने डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से कैसे जोड़तें है.
जब भी आप ब्लॉगर में अपना कस्टम डोमेन ऐड करते है, तो उसमे एक पॉप-उप शो होता है जिसमे कुछ इंस्ट्रक्शन और डिटेल्स दिए होते है जो की वह कुछ CNAME होते है जिसको आपको अपने डोमेन सर्विस अकाउंट में लॉगिन करके यह CNAME सेटअप करना होता है.
मूल उदाहरण-
1. यह CNAME दो होते है. 2. इन पॉप-उप में जो डिटेल और इंस्ट्रक्शन दिए गए है जिसे आप फॉलो करके सेटअप कर सकते है. 3. जैसे की आप निचे दिए गए इस टेबल में देख सकते है.
सुनिश्चित कर ले, जब आप ब्लॉगर में यह सब कर ले तो आपके ब्लॉगर में एक सेटिंग होती है “Redirection Domain” नाम की यह चीज़ आपकी ON रही चाहिए.
लेकिन, लगभग सभी लोग यह सब प्रोसेस सही से करने के बाद भी कुछ ब्लॉगर के अकाउंट में non www या फिर आप कह सकते है की without www के वेबसाइट प्रॉब्लम होती है.
Well, आप इस प्रॉब्लम को Solve करने वाले है उसके लिए आपको 4 न्यू A-records add करने पड़ेंगे जो की Google IPs को Point करते है जिससे non www problem solve हो जाती है यह प्रोसेस गूगल सपोर्ट गाइडेंस खुद भी रेकमेंड करता है जो कि आप यहाँ देख सकते है- Redirect from the URL without subdomain to your blog’s URL.
जब आप ऊपर दिए URL को ओपन करेंगे तो उसमे आपको यह 4 A-records देखने को मिलेंगे, इन record को आप चाहे तो यहाँ से भी कॉपी करके अपने डोमेन प्रोवाइडर अकाउंट में सबमिट कर सकते है.
- 216.239.32.21
- 216.239.34.21
- 216.239.36.21
- 216.239.38.21
जिसके बाद आपके non www और without www समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, पर उससे पहले हम यह देख लेते है इस record को डोमेन प्रोवाइडर कैसे जोडते है जैसे कि आपको पता है हमारे Case में godaddy थी इसलिए हमने यह प्रोसेस जो godaddy में कि है जिसे आप निचे दिए गए इंस्ट्रक्शन इमेज को देख कर समझ सकते है.
उम्मीद करता हूँ कि इस तरीके से आपके ब्लॉगर वेबसाइट में non www और without www प्रॉब्लम ख़त्म हो गयी होंगी, तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो या फिर इस पोस्ट जुड़े कोई सवाल हो आप हमें कमेंट करके अपने सवालो के जवाब पा सकते है, तो मिलते है एक और पोस्ट में तब तक के लिए. धन्यवाद! 😊
टिप्पणी पोस्ट करें
Please, do not enter any spam link in the comment box.